लखीमपुर में किसानों की मौत और प्रियंका गांधी की हिरासत के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

By भाषा | Updated: October 4, 2021 21:48 IST2021-10-04T21:48:07+5:302021-10-04T21:48:07+5:30

Statewide demonstration of Youth Congress against the death of farmers and detention of Priyanka Gandhi in Lakhimpur | लखीमपुर में किसानों की मौत और प्रियंका गांधी की हिरासत के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

लखीमपुर में किसानों की मौत और प्रियंका गांधी की हिरासत के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

जयपुर, चार अक्टूबर युवा यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने सोमवार को राज्य के सभी जिलों में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों की मौत और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।

युवा कांग्रेस के सदस्यों ने प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने जयपुर में एक कैंडल रैली निकाली, जिसमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी शामिल हुए।

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कहा, ‘‘भाजपा ने सिर्फ किसानों को नहीं, बल्कि भारत के लोकतंत्र को रौंदा है। उन्होंने किसानों को नहीं मारा, बल्कि लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया है।’’

महासचिव आयुष भारद्वाज ने कहा कि किसानों को सुनने की बजाय (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी और योगी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) सरकारों ने उनपर हमला किया है।

भारद्वाज ने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चार किसानों की मौत हो गई। किसानों की मदद के लिये वहां जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भी साजिश के तहत हिरासत में ले लिया गया। यह भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को दिखाता है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Statewide demonstration of Youth Congress against the death of farmers and detention of Priyanka Gandhi in Lakhimpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे