तमिलनाडु में राशनकार्ड धारकों के लिए पोंगल नकद बोनस जारी रखे राज्य सरकार : अन्नाद्रमुक
By भाषा | Updated: November 18, 2021 19:11 IST2021-11-18T19:11:40+5:302021-11-18T19:11:40+5:30

तमिलनाडु में राशनकार्ड धारकों के लिए पोंगल नकद बोनस जारी रखे राज्य सरकार : अन्नाद्रमुक
चेन्नई, 18 नवंबर तमिलनाडु में विपक्षी अन्नाद्रमुक ने राज्य सरकार से राशन कार्ड धारकों के लिए 2,500 रुपये का पोंगल नकद उपहार जारी रखने का आग्रह किया है।
अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ पन्नीरसेल्वम ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब उनकी पार्टी की सरकार सत्ता में थी तो इस योजना के तहत मिलने वाली नकद राशि बढ़ाई गयी थी, लेकिन द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की सरकार द्वारा बुधवार को पोंगल को लेकर की गयी घोषणा से गरीबों को निराशा हुई है, जिसके मुताबिक नकद उपहार को खत्म कर दिया गया है।
पन्नीरसेल्वम ने कहा, ‘‘लोग, विशेष रूप से गरीब, उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार उन्हें इस पोंगल में आवश्यक राहत प्रदान करेगी। लोग यह चाहते हैं कि सरकार की ओर से यह योजना जारी रखी जाए, क्योंकि कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से आम लोगों की आजीविका बुरी तरह से प्रभावित हुई है।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘आम लोग चाहते हैं कि सरकार उपहार के साथ नकद राशि भी प्रदान करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।