महाराष्ट्र में प्रदेश भाजपा कार्य समिति की 16 नवंबर को बैठक होगी

By भाषा | Updated: November 14, 2021 20:27 IST2021-11-14T20:27:19+5:302021-11-14T20:27:19+5:30

State BJP Working Committee will meet on November 16 in Maharashtra | महाराष्ट्र में प्रदेश भाजपा कार्य समिति की 16 नवंबर को बैठक होगी

महाराष्ट्र में प्रदेश भाजपा कार्य समिति की 16 नवंबर को बैठक होगी

मुंबई, 14 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई वर्तमान मुद्दों पर अपनी रणनीति को धार देने के लिए 16 नवंबर को अपनी प्रदेश कार्य समिति की बैठक करेगी।

पार्टी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने रविवार को बताया कि भ्रष्टाचार, राजनीति का अपराधीकरण और महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की विफलताएं बैठक के एजेंडे में शीर्ष पर होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ तीन प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए होगा। राजनीतिक प्रस्ताव एमवीए सरकार की विफलताओं के बारे में होगा जबकि तीसरा प्रस्ताव राजनीति के अपराधीकरण तथा उसे राज्य सरकार के कुछ तत्वों की ओर से मिल रहे समर्थन की निंदा करने के लिए होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State BJP Working Committee will meet on November 16 in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे