‘स्टारलिंक’ को भारत में सेवाएं देने का लाइसेंस नहीं: दूरसंचार विभाग

By भाषा | Updated: November 30, 2021 19:25 IST2021-11-30T19:25:32+5:302021-11-30T19:25:32+5:30

Starlink not licensed to provide services in India: DoT | ‘स्टारलिंक’ को भारत में सेवाएं देने का लाइसेंस नहीं: दूरसंचार विभाग

‘स्टारलिंक’ को भारत में सेवाएं देने का लाइसेंस नहीं: दूरसंचार विभाग

जयपुर, 30 नवंबर दूरसंचार विभाग ने आमजन को सलाह दी है कि वह ‘स्टारलिंक’ सेवाओं की सदस्यता नहीं लें क्योंकि स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं को भारत में आम जनता को उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने का लाइसेंस नहीं है।

दूरसंचार विभाग, राजस्थान के उपमहानिदेशक सिद्धार्थ पोखरणा ने एक बयान में बताया कि भारत में उपग्रह आधारित सेवाएं प्रदान करने के लिये भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से अपेक्षित लाइसेंस की आवश्यकता होती है, लेकिन कंपनी ने उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिये कोई लाइसेंस/प्राधिकार प्राप्त नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार ने कंपनी को उपग्रह आधारित संचार सेवाओं के लिये भारतीय नियामक ढांचे का पालन करने और भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं की बुकिंग से दूर रहने के लिये कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Starlink not licensed to provide services in India: DoT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे