स्टालिन ने द्रमुक को सत्ता में पहुंचाने के लिए तमिलनाडु की जनता को धन्यवाद दिया
By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:19 IST2021-05-02T20:19:00+5:302021-05-02T20:19:00+5:30

स्टालिन ने द्रमुक को सत्ता में पहुंचाने के लिए तमिलनाडु की जनता को धन्यवाद दिया
चेन्नई, दो मई पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने जा रहे द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने रविवार को राज्य के लोगों को उनकी पार्टी को जीत दिलाने को लेकर धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके लिए ईमानदारी से काम करेंगे।
स्टालिन ने उनकी पार्टी को छठी बार तमिलनाडु पर शासन करने का जनादेश देने को लेकर राज्य के सभी लोगों के प्रति ‘हार्दिक धन्यवाद’ प्रकट किया।
निर्वाचन आयोग के शाम साढ़े छह बजे के आंकड़े के हिसाब से द्रमुक कुल 234 सीटें में से 122 पर आगे चल रही है बाकि उसने दो सीटें जीत ली है।
अन्नाद्रमुक 74 सीटों पर आगे है और उसने दो सीटें जीती हैं।
द्रमुक के सहयोगी दल कांग्रेस 17, भाकपा और माकपा दो-दो तथा विदुथलई चिरूथैगल काच्चि तीन सीटों पर आगे चल रही है।
अतीत में द्रमुक 2006-11, 1996-2001, 1989-91, 1971-76 और 1967-71 के दौरान राज्य पर शासन कर चुकी है।
स्टालिन ने एक बयान में कहा कि लोगों ने यह अहसास करके अपना भारी जनसमर्थन दिया है कि यदि द्रमुक सत्ता में आयी तो उनका कल्याण सुरक्षित रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।