श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामला : अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पक्ष बनाने का किया अनुरोध

By भाषा | Updated: February 11, 2021 23:57 IST2021-02-11T23:57:32+5:302021-02-11T23:57:32+5:30

Srikrishna birthplace case: All India Hindu Mahasabha requested to form a party | श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामला : अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पक्ष बनाने का किया अनुरोध

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामला : अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पक्ष बनाने का किया अनुरोध

मथुरा, 11 फरवरी अखिल भारत हिन्दू महासभा ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित एक मामले में पक्षकार बनने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की है।

इससे पूर्व महासभा ने लखनऊ निवासी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री समेत अन्य द्वारा जिला अदालत में दाखिल किए गए मामले में पक्षकार बनाने का अनुरोध किया था। हालांकि, अदालत ने सभी पक्षकारों की अर्जी खारिज कर दी थी।

हिन्दू महासभा ने अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह की ओर से दाखिल अर्जी में पक्षकार बनाए जाने का अनुरोध किया है। इस मामले में अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 19 फरवरी तय की है। अधिवक्ता सिंह ने 23 दिसंबर को यह अर्जी दाखिल की थी।

इस अर्जी में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही ईदगाह को हटाकर उसकी भूमि वास्तविक मालिक श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को देने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srikrishna birthplace case: All India Hindu Mahasabha requested to form a party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे