श्रीधरन का इस्तीफा स्वीकार, अपार योगदान के लिए उनका शुक्रिया : डीएमआरसी

By भाषा | Updated: March 12, 2021 23:11 IST2021-03-12T23:11:02+5:302021-03-12T23:11:02+5:30

Sreedharan's resignation accepted, thanking him for his immense contribution: DMRC | श्रीधरन का इस्तीफा स्वीकार, अपार योगदान के लिए उनका शुक्रिया : डीएमआरसी

श्रीधरन का इस्तीफा स्वीकार, अपार योगदान के लिए उनका शुक्रिया : डीएमआरसी

नयी दिल्ली, 12 मार्च दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ई श्रीधरन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

शहरी परिवहन क्षेत्र में योगदान के लिए ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर श्रीधरन (88) ने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने के लिए इस्तीफा दे दिया।

दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में शुक्रवार को कहा, ‘‘डॉ. ई श्रीधरन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। डीएमआरसी में अपार योगदान के लिए हम डॉ. श्रीधरन का शुक्रिया अदा करते हैं।’’

वह डीएमआरसी में प्रधान सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे और पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से इससे जुड़े थे।

भाजपा से जुड़ने के पहले श्रीधरन ने कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाने का है और वह मुख्यमंत्री बनने को तैयार रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sreedharan's resignation accepted, thanking him for his immense contribution: DMRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे