इंदौर में दो महीने बाद खेल गतिविधियों को हरी झंडी, दर्शकों पर पाबंदी

By भाषा | Updated: June 16, 2021 17:19 IST2021-06-16T17:19:36+5:302021-06-16T17:19:36+5:30

Sports activities in Indore after two months, restrictions on spectators | इंदौर में दो महीने बाद खेल गतिविधियों को हरी झंडी, दर्शकों पर पाबंदी

इंदौर में दो महीने बाद खेल गतिविधियों को हरी झंडी, दर्शकों पर पाबंदी

इंदौर, 16 जून मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने पर प्रशासन ने करीब दो महीने के अंतराल के बाद खेल गतिविधियां फिर से शुरू किए जाने को बुधवार को मंजूरी दे दी। हालांकि, खेल आयोजनों में दर्शकों की उपस्थिति पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की बंदिशों में अलग-अलग क्षेत्रों में ढील को लेकर प्रशासन के आदेश में कहा गया कि जिले में खेलों के सभी स्टेडियम खुल सकेंगे लेकिन खेल आयोजनों में दर्शकों की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।

इस बीच, जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला ने बताया कि महामारी की बंदिशों के चलते जिले में पिछले दो महीने से खेल गतिविधियां बंद थीं।

बक्सला ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक शुरुआती दौर में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, स्नूकर और तीरंदाजी सरीखी खेल गतिविधियां जरूरी सावधानी के साथ प्रारंभ की जाएंगी जिनमें खिलाड़ियों के बीच शारीरिक संपर्क अपेक्षाकृत कम होता है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1.52 लाख मरीज मिले हैं। इनमें से 1,374 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हालांकि, इन दिनों संक्रमण के बेहद कम नये मामले सामने आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sports activities in Indore after two months, restrictions on spectators

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे