लाइव न्यूज़ :

VIDEO: जयपुर हवाईअड्डे पर स्पाइसजेट स्टाफ ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, गिरफ्तार, एयरलाइन ने दिया ये बयान, जानें

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 12, 2024 07:58 IST

सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार, अनुराधा रानी को सहायक उप निरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने एक गेट से प्रवेश करने की वैध अनुमति नहीं होने पर रोक दिया था, जब वह सुबह लगभग 4 बजे अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ हवाई अड्डे में प्रवेश कर रही थी।

Open in App

जयपुर: जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच को लेकर हुए झगड़े के बाद स्पाइसजेट की एक कर्मचारी को एक पुरुष सहायक उप निरीक्षक को थप्पड़ मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

सीआईएसएफ अधिकारियों के अनुसार, अनुराधा रानी को सहायक उप निरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने एक गेट से प्रवेश करने की वैध अनुमति नहीं होने पर रोक दिया था, जब वह सुबह लगभग 4 बजे अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ हवाई अड्डे में प्रवेश कर रही थी। 

उन्होंने बताया कि इसके बाद अनुराधा को पास के प्रवेश द्वार पर एयरलाइन क्रू के लिए स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा गया, लेकिन उस समय सीआईएसएफ की कोई भी महिला कर्मी वहां मौजूद नहीं थी। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर हवाईअड्डे के स्टेशन हाउस अधिकारी राम लाल ने कहा कि सहायक उप निरीक्षक ने सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए एक महिला सहकर्मी को बुलाया, लेकिन तब तक बहस बढ़ चुकी थी, जो महिला कर्मचारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक को थप्पड़ मारने के साथ समाप्त हुई। स्पाइसजेट के प्रवक्ता के आधिकारिक बयान के अनुसार, कर्मचारी के पास वैध हवाईअड्डा प्रवेश पास था।

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला कर्मचारी को सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का सामना करना पड़ा, जिसमें उसे अपने घर पर ड्यूटी घंटों के बाद आने और मिलने के लिए कहना भी शामिल था। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, "आज जयपुर हवाई अड्डे पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमें स्पाइसजेट की एक महिला सुरक्षा स्टाफ सदस्य और एक पुरुष सीआईएसएफ कर्मी शामिल थे।"

रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने आगे कहा, "स्टील गेट पर एक कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय, हमारी महिला सुरक्षा स्टाफ सदस्य, जिसके पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) द्वारा जारी वैध हवाईअड्डा प्रवेश पास था, को अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का सामना करना पड़ा। सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे अपने घर पर ड्यूटी के घंटों के बाद आने और मिलने के लिए कहा।"

प्रवक्ता ने ये भी कहा, "स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रही है और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है। हम अपने कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसे पूर्ण समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

पुलिस ने महिला कर्मचारी के खिलाफ भारत न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 121 (1) (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना) और धारा 132 (लोक सेवक पर हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया है।

टॅग्स :स्पाइसजेटCISFजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

क्राइम अलर्टसरकारी गाड़ी में अगवा, घंटों बंधक बनाया और तलाक न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी?, आईएएस पति आशीष मोदी के खिलाफ IAS पत्नी भारती दीक्षित ने मामला दर्ज कराया

भारतअनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 50 को रौंदा, 18 की मौत और 10 घायल, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर