आंध्र प्रदेश में रविवार को चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान

By भाषा | Published: June 19, 2021 07:43 PM2021-06-19T19:43:06+5:302021-06-19T19:43:06+5:30

Special vaccination campaign will be run in Andhra Pradesh on Sunday | आंध्र प्रदेश में रविवार को चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान

आंध्र प्रदेश में रविवार को चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान

अमरावती, 19 जून आंध्र प्रदेश में 20 जून को बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत एक दिन में आठ से दस लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। आधिकारिक तौर पर किसी लक्ष्य की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उच्च स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी 13 जिलाधिकारियों से कहा है कि एक दिन में आठ से 10 लाख लोगों को टीका दिया जाना है।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने कहा, “हम पहले भी एक दिन में छह लाख से अधिक लोगों को टीका दे चुके हैं। इस बार हमने और अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा है।”

विशेष टीकाकरण अभियान के वास्ते सभी जिलों के लिए कोविड-19 रोधी टीके की 14 लाख खुराक भेजी जा चुकी हैं। अब तक राज्य में कोविड-19 रोधी टीके (कोवैक्सीन और कोविशील्ड) की 1.25 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 98.5 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक और 26.5 लाख अन्य लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special vaccination campaign will be run in Andhra Pradesh on Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे