नयी दिल्ली, 16 नवंबर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय शहर के सभी मतदान केंद्रों में 27-28 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन करेंगे जिससे लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने में मदद मिल सके। यह शिविर विशेष सारांश संशोधन (एसएसआर) अभियान के तहत लगाए जा रहे हैं।
मुख्य निर्वाचवन अधिकारी के कार्यालय के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 27-28 नवंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा और फॉर्म ऑफलाइन प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप’ के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) और अन्य अधिकारी इन शिविरों में मौजूद रहेंगे। दिल्ली में 13,820 मतदान केंद्र हैं।
इस अभियान की शुरूआत एक नवंबर को शुरू हुई थी। एक जनवरी 2022 को 18 साल के हो रहे लोग मतदाता के तौर पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।