उत्तर प्रदेश के 56वें मुख्य सचिव बने एसपी गोयल, जनवरी 2027 में होंगे रिटायर

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 31, 2025 18:47 IST2025-07-31T18:47:23+5:302025-07-31T18:47:32+5:30

एसपी गोयल यूपी के 56वें मुख्य सचिव बन गए हैं. उनका रिटायरमेंट जनवरी 2027 में है. इस हिसाब से इस पद पर कार्य करने के लिए उनके पास लंबा समय है.

SP Goyal became the 56th Chief Secretary of Uttar Pradesh, will retire in January 2027 | उत्तर प्रदेश के 56वें मुख्य सचिव बने एसपी गोयल, जनवरी 2027 में होंगे रिटायर

उत्तर प्रदेश के 56वें मुख्य सचिव बने एसपी गोयल, जनवरी 2027 में होंगे रिटायर

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को छह माह का सेवा विस्तार देने में केंद्र सरकार ने रुचि नहीं दिखाई. परिणाम स्वरूप मनोज कुमार सिंह गुरुवार की शाम रिटायर हो गए. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी एसपी गोयल जो अभी अभी अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत हैं को सूबे का मुख्य सचिव बना दिया. एसपी गोयल यूपी के 56वें मुख्य सचिव बन गए हैं. उनका रिटायरमेंट जनवरी 2027 में है. इस हिसाब से इस पद पर कार्य करने के लिए उनके पास लंबा समय है.

मनोज सिंह को नहीं मिला सेवा विस्तार :

मुख्यमंत्री के पद पर तैनात मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार को पत्र लिया था. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में कोई रुचि नहीं ली. ऐसे में 30 जून 2024 को मुख्य सचिव बनाए गए मनोज कुमार सिंह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए.

हालांकि केंद्र सरकार ने इसके पहले मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय और दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल बढ़ाया था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी के करीबियों में माने जाने वाले मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार देने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई, जिसके लेकर अब अटकलें लगाई जा रही हैं.

ऐसे बने मुख्य सचिव :

अब रही बात मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल को मुख्य सचिव बनाए जाने की तो केंद्र सरकार ने सूबे की नौकरशाही के समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया है. बताया जाता कि एसपी गोयल के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी सुनील बंसल के चहेते अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश के दायित्व संभालने के दौरान सुनील बंसल पार्टी नेताओं की हर समस्या का समझना एसपी गोयल के जरिए ही करवाते थे. 

यही वजह है कि जब सूबे के मुख्य सचिव के पद के लिए केंद्र में तैनात देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव वित्त तथा कृषि उत्पादन आयुक्त का दायित्व संभालने वाले  दीपक कुमार के नाम चर्चाओं में आए तो केंद्र सरकार ने एसपी गोयल को मुख्य सचिव बनाए जाने पर सहमति जता दी. इसी के बाद शाम को सूबे के मुख्य सचिव के पद पर तैनात मनोज कुमार सिंह ने एसपी गोयल को मुख्य सचिव का कार्यभार सौंप दिया.

Web Title: SP Goyal became the 56th Chief Secretary of Uttar Pradesh, will retire in January 2027

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे