शाहीन बाग में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर,दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने तय की ये तारीख

By योगेश सोमकुंवर | Published: May 4, 2022 12:33 PM2022-05-04T12:33:13+5:302022-05-04T14:12:01+5:30

इससे पहले अप्रैल में हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाया था जिसे लेकर काफी बवाल मचा था. इस मामले की गूंज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनाई दी थी. कोर्ट ने इस मामले में दखल देकर कार्रवाई पर रोक लगाई थी.

South MCD will start demolition drive from May 4,Shaheen Bagh is on list | शाहीन बाग में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर,दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने तय की ये तारीख

शाहीन बाग में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर,दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने तय की ये तारीख

HighlightsSDMC ने दिल्ली पुलिस को लिखा खतमेयर ने किया था शाहीनबाग का दौराजहांगीरपुरी में भी चला था बुलडोजर 

ir="ltr">CAA-NRC के खिलाफ आंदोलन का केंद्र रहे दिल्ली के शाहीन बाग में अवैध निर्माण ढहाने का काम किया जाएगा. शाहीनबाग में बुलडोजर की कार्रवाई के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने 9 मई की तारीख तय की गई है. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होगा. ताकि अवैध निर्माण गिराते समय कानून व्यवस्था बनीं रहे. 

SDMC ने दिल्ली पुलिस को लिखा खत

दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने साउथ दिल्ली के कई हिस्सों में अवैध निर्माण गिराए जाने का एलान कर दिया है. बुलडोजर की कार्रवाई से पहले SDMC ने दिल्ली पुलिस के दक्षिण और दक्षिण पूर्व पुलिस उपायुक्त को इसे लेकर पत्र भी लिखा है और पुलिस बल की मांग की गई है.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि दक्षिण MCD दिल्ली के कई हिस्सों में 4 मई से 13 मई तक अवैध निर्माण को गिराने की शुरूआत की जाएगी. राजपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व DCP को पत्र लिखा गया है.

मेयर ने किया था शाहीनबाग का दौरा

अप्रैल में हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने के बाद दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर और अधिकारी भी अवैध कब्जे हटाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बुलडोजर चलने की आहट से पहले ही शाहीनबाग इलाके में दुकानदार अपना सामान हटाने लगे हैं.

कुछ वक्त पहले ही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने मुस्लिम बाहुल्य शाहीनबाग का दौरा किया था और कहा था कि यहां जल्द अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलेगा. लेकिन दिल्ली पुलिस ने यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी को तुरंत पुलिस फोर्स मुहैया कराने से मना कर दिया था. पुलिस ने एमसीडी को ऐसी कार्रवाई के 10 दिन पहले जानकारी देने की भी बात कही थी.

जहांगीरपुरी में भी चला था बुलडोजर 

इससे पहले अप्रैल में हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाया था जिसे लेकर काफी बवाल मचा था. इस मामले की गूंज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनाई दी थी. कोर्ट ने इस मामले में दखल देकर कार्रवाई पर रोक लगाई थी.

अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अपने क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम देने वाला है.

Web Title: South MCD will start demolition drive from May 4,Shaheen Bagh is on list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे