चेन्नई, 11 फरवरी दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता सूर्या बृहस्पतिवार को एक अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कराने के बाद घर लौट आए। उनके भाई और अभिनेता कार्ति ने यह जानकारी दी।
अभिनेता रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्होंने अपने प्रशंसकों से महामारी के बीच सतर्क रहने की अपील की।
कार्ति ने सूर्या के प्रशंसकों को लगातार शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उनका भाई कुछ दिनों तक गृह पृथकवास में रहेगा ।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,‘‘अन्ना घर वापस आ गए है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं! कुछ दिनों तक पृथकवास में रहेंगे। प्रार्थनाओं और शुभकामनाएं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
हालांकि, कार्ति ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि सूर्या कोविड-19 से पूरी तरह उबर गये हैं या नहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।