संपत्ति कर नहीं चुकाने पर दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने मायापुरी का बैंक्वेट हॉल सील किया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 19:34 IST2021-11-16T19:34:20+5:302021-11-16T19:34:20+5:30

South Delhi Municipal Corporation seals Mayapuri's banquet hall for non-payment of property tax | संपत्ति कर नहीं चुकाने पर दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने मायापुरी का बैंक्वेट हॉल सील किया

संपत्ति कर नहीं चुकाने पर दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने मायापुरी का बैंक्वेट हॉल सील किया

नयी दिल्ली, 16 नवंबर दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर न चुकाने पर मायापुरी का एक ‘बैंक्वेट हॉल’ सील कर दिया है। निकाय अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि बड़े वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की बकाया राशि के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।

एसडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “ऐसी सभी वाणिज्यिक संपत्तियों को सील किया जाएगा जिनका संपत्ति कर पिछले कुछ साल में जमा नहीं किया गया है। हमने कल (सोमवार) मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक बैंक्वेट हॉल सील किया। यह प्रक्रिया आने वाले महीनों में जारी रहेगी।”

बैंक्वेट हॉल ने लगभग 39 लाख रुपये का संपत्ति कर जमा नहीं किया था। निकाय अधिकारियों ने कहा कि एसडीएमसी संपत्ति कर विभाग उन संपत्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है जिनका लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Delhi Municipal Corporation seals Mayapuri's banquet hall for non-payment of property tax

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे