सौरव गांगुली बंगाल के नए ब्रांड एंबेसडर बनाए गए, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया ऐलान

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 21, 2023 07:08 PM2023-11-21T19:08:51+5:302023-11-21T19:12:12+5:30

ममता बनर्जी के इस कदम को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। क्योंकि गांगुली बंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं। इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बंगाल के ब्रांड एंबेसडर थे।

Sourav Ganguly appointed as the new brand ambassador of Bengal Chief Minister Mamata Banerjee announced | सौरव गांगुली बंगाल के नए ब्रांड एंबेसडर बनाए गए, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया ऐलान

(फाइल फोटो)

Highlightsसौरव गांगुली अब बंगाल के ब्रांड एंबेसडर होंगे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें ये नई भूमिका दीब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट कार्यक्रम में की गई

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब बंगाल के ब्रांड एंबेसडर होंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें ये नई भूमिका दी है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली को राज्य का  ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट कार्यक्रम में की गई।

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "सौरव गांगुली एक बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं और वह युवा पीढ़ी के लिए बहुत अच्छे तरीके से काम कर सकते हैं। मैं उन्हें बंगाल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करना चाहती हूं।"

समिट में देश के कई उद्योगपति भी शामिल हुए। कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, "रिलायंस पश्चिम बंगाल के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। रिलायंस ने पश्चिम बंगाल में करीब 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हमारी योजना अगले 3 साल में राज्य में अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की है।"

इसके अलावा मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो का मजबूत नेटवर्क पश्चिमी बंगाल में रोजगार के साथ बड़े पैमाने पर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कृषि को बढ़ावा देगा। रिलायंस रिटेल अगले दो वर्षों में पश्चिमी बंगाल में करीब 200 नए स्टोर खोलने की योजना बना रहा है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को प्रिंस ऑफ कोलकाता कहा जाता है। लगभग सभी राजनीतिक दल उन्हें अपने साथ लाने की कोशिश समय-समय पर कर चुके हैं। हालंकि दाद के नाम से लोकप्रिय सौरव ने अभी तक खुल कर किसी राजनीतिक पार्टी का हाथ नहीं थामा है। तृणमूल कांग्रेस और ममता से गांगुली की करीबी भी जाहिर है।

ममता बनर्जी के इस कदम को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। क्योंकि गांगुली बंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं। इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बंगाल के ब्रांड एंबेसडर थे। दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में देश के शीर्ष उद्योगपति शामिल हुए। 

Web Title: Sourav Ganguly appointed as the new brand ambassador of Bengal Chief Minister Mamata Banerjee announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे