लाइव न्यूज़ :

सौमित्र खान ने बंगाल भाजपा युवा इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:39 IST

Open in App

कोलकाता, सात जुलाई पश्चिम बंगाल में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य सौमित्र खान ने पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और फेसबुक पर वीडियो डाल कर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला। खान ने दावा किया कि अधिकारी, भाजपा की सभी उपलब्धियों का श्रेय खुद लेने का प्रयास कर रहे हैं।

खान ने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया लेकिन फेसबुक पर उनका वीडियो और बंगाल से भाजपा के कुछ सांसदों को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाने की खबरें एक साथ आईं। विष्णुपुर से सांसद खान ने कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने फेसबुक पर कहा, “व्यक्तिगत कारणों से आज मैं भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश इकाई का कार्यभार छोड़ रहा हूं। मैं भाजपा में था, मैं भाजपा में हूं और रहूंगा।”

खान, 2018 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। हालांकि, खान ने अधिकारी को निशाना बनाया और कहा कि “एक नेता लगातार दिल्ली की यात्रा कर रहा है और पार्टी की हर उपलब्धि के लिए खुद श्रेय ले रहा है।”

उन्होंने कहा, “राज्य के इस नेता प्रतिपक्ष को आईना देखने की जरूरत है। वह नई दिल्ली के नेताओं को भ्रमित कर रहा है। वह खुद को बंगाल में पार्टी का सबसे बड़ा नेता समझता है।” खान ने दावा किया कि केवल एक या दो जिले के नेता राज्य में पूरा संगठन चला रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की आलोचना करते हुए असंतुष्ट नेता ने कहा, “जो कुछ भी होता है उन्हें उसका आधा ही समझ में आता है। वह पूरा समझ ही नहीं पाते।” विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी साझा करते हुए खान ने कहा, “मेरे लिए अब पद छोड़ने का समय आ गया है। मैंने कभी किसी पद के लिए लालच नहीं किया।” अधिकारी ने खान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, “मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता। वह मेरा छोटा भाई है। मैं दिल्ली जाऊंगा और उनके आवास पर भोजन करूंगा। मैंने 2011 में कोटुलपुर में सौमित्र खान के लिए प्रचार किया था। मैं उन्हें शुभकामनायें देता हूं।” नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह फेसबुक के वीडियो को ज्यादा महत्व नहीं देते।

यह पूछे जाने पर कि क्या खान के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, अधिकारी ने कहा, “मुझे संगठन के मामलों पर बात नहीं करनी चाहिए। इसका निर्णय प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष करेंगे।” खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा के पुराने और नए नेताओं के बीच दुश्मनी अब खुलकर सामने आ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारत अधिक खबरें

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए