"राज्य में जल्द ईडी, आईटी के छापे दिखेंगे", छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किया दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2022 07:33 IST2022-09-03T07:18:27+5:302022-09-03T07:33:33+5:30

झारखंड के विधायकों को अपने राज्य में ठहराए जाने पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘मैं जानता था कि यहां रूकवाउंगा तो यहां ईडी, आईटी के छापे पड़ेंगे, लेकिन फिर भी लोकतंत्र के लिए यह बेहद जरूरी है।”

Soon ED- IT raids will be seen in the state claims Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel bjp jmm jharkhand cm hemant soren | "राज्य में जल्द ईडी, आईटी के छापे दिखेंगे", छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किया दावा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsछत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि यहां भी जल्द ही ईडी, आईटी के छापे दिखेंगे। उन्होंने झारखंड के विधायकों को अपने राज्य में ठहराया है, इसलिए छापे होंगे। ऐसे में छत्तीसगढ़ में झारखंड के विधायकों के रुकने पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया है।

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा कि उनके राज्य में भी जल्द प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) एवं आयकर (आईटी) विभाग के छापे पड़ते नजर आएंगे, क्योंकि झारखंड के सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के विधायक रायपुर के समीप एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। 

बहुत जल्द यहां भी होंगे ईडी और आईटी का छापा- सीएम बघेल

राजधानी रायपुर के हेलीपैड पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बघेल ने दावा किया, ‘‘ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ में आकर रूके हैं। हमने उनका स्वागत किया है और अब भारतीय जनता पार्टी के लोग वहां प्रदर्शन कर रहे है, उनका विरोध कर रहे हैं।” 

मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे शुभचिंतकों ने मुझे बताया है कि बहुत जल्द यहां ईडी, आईटी का छापा पड़ने वाला है, क्योंकि हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड के विधायकों को यहां ठहराया है।” 

विधायकों को छत्तीसगढ़ में रूकवाउंगा तो पड़ेंगे ईडी, आईटी के छापे-सीएम बघेल

इस पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा, ‘‘वह (झारखंड के विधायक) यहां आए हैं। वह कहीं भी जा सकते थे, लेकिन वह छत्तीसगढ़ आए। मैं जानता था कि यहां रूकवाउंगा तो यहां ईडी, आईटी के छापे पड़ेंगे, लेकिन फिर भी लोकतंत्र के लिए यह बेहद जरूरी है। पहले भी मैं बताता रहा हूं कि ईडी, आईटी का छापा पड़ने वाला है।” 

गौरतलब है कि झारखंड मुक्ती मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन ने झारखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच मंगलवार को अपने 32 विधायकों को रायपुर भेज दिया। 

विधायक नवा रायपुर के आलीशान रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। वहीं रिसॉर्ट में ठहरे चार मंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को रांची चले गए थे जबकि एक अन्य विधायक अपने सहयोगियों के पास रांची से रिसॉर्ट पहुंचे थे। 

सीएम हेमंत सोरेन विधायकों के साथ नहीं आए है

राज्य में कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संप्रग विधायकों के साथ रायपुर नहीं आए हैं, लेकिन झामुमो के कुछ वरिष्ठ नेता उनके साथ हैं। झारखंड के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ लाभ के पद के मामले में निर्वाचन आयोग में याचिका दायर की थी। 

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है। गौरतलब है कि भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने आज उस रिसॉर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन किया जहां झारखंड के विधायक रूके हुए हैं। 

भाजपा ने किया विरोध

भाजयुमो का आरोप है “झारखंड में अराजकता है और कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। बेटियां अब वहां सुरक्षित नहीं हैं और ऐसे में सत्तारूढ़ संप्रग गठबंधन के विधायक रायपुर में पिकनिक मना रहे हैं।” 

Web Title: Soon ED- IT raids will be seen in the state claims Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel bjp jmm jharkhand cm hemant soren

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे