पांच साल में किए गए विकास कार्यों के बल पर सोनोवाल सरकार की वापसी तय: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: March 11, 2021 19:36 IST2021-03-11T19:36:02+5:302021-03-11T19:36:02+5:30

Sonowal government's return fixed on the basis of development work done in five years: Jitendra Singh | पांच साल में किए गए विकास कार्यों के बल पर सोनोवाल सरकार की वापसी तय: जितेंद्र सिंह

पांच साल में किए गए विकास कार्यों के बल पर सोनोवाल सरकार की वापसी तय: जितेंद्र सिंह

गुवाहाटी, 11 मार्च केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि असम में पिछले पांच साल में किए गए विकास कार्यों और शांति बहाली के चलते सर्वानंद सोनोवाल सरकार की विधानसभा चुनाव में निर्णायक बहुमत के साथ विजय पूर्व निर्धारित है।

केंद्र में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा नीत असम सरकार ने लंबे समय से घुसपैठ, सड़क बाधा, हिंसा और कुप्रशासन से त्रस्त राज्य को सफलतापूर्वक इन समस्याओं से बाहर निकाला।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, '' अगर आप गलियों में किसी आम आदमी से पूछते हैं तो वे आपको बिना संशय के बताएंगे कि भाजपा सरकार की चुनाव में वापसी का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।''

असम विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे सिंह ने कहा कि पांच साल पहले सोनोवाल सरकार के सत्ता में आने के बाद से केंद्र और राज्य सरकार के बीच उत्तम समन्वय बरकरार है।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कई केंद्रीय योजनाओं और केंद्र द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं में तेजी आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonowal government's return fixed on the basis of development work done in five years: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे