सोनीपत (हरियाणा), नौ मई जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में एक बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 350 ग्राम चरस बरामद किया है।
बड़ी थाना के जांच अधिकारी ईएसआई राजकुमार ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि पांची जाटान निवासी रविंद्र उर्फ हलवार हिमाचल प्रदेश से चरस लेकर अपने गांव जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविंद्र को लड़सौली जीटी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के वाहन से 350 ग्राम चरस बरामद हुआ।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।