संसद सत्र में हर सप्ताह पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगी सोनिया, तय होगी रणनीति

By भाषा | Published: July 10, 2019 11:29 PM2019-07-10T23:29:19+5:302019-07-10T23:29:19+5:30

संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार सुबह 10.15 बजे सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक होगी।

Sonia will meet with party's Lok Sabha MPs in Parliament session every week | संसद सत्र में हर सप्ताह पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगी सोनिया, तय होगी रणनीति

संसद सत्र में हर सप्ताह पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगी सोनिया, तय होगी रणनीति

Highlightsसंसद सत्र के दौरान हर मंगलवार सुबह 10.15 बजे सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक होगी।सत्र के दौरान हर सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी बैठक करेंगे

नयी दिल्ली, 10 जुलाईः कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी संसद सत्र के दौरान हर हफ्ते मंगलवार के दिन पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक करेंगी । पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने यह फैसला किया है कि संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार सुबह 10.15 बजे सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक होगी।

इसके साथ यह फैसला भी हुआ है कि सत्र के दौरान हर कामकाजी दिन सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की सदन में नेता अधीर रंजन चौधरी अथवा मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश की अगुवाई में बैठक कर उस दिन की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

पार्टी ने सांसद गौरव गोगोई और मणिकम टैगोर को सचेतक बनाया है जो फ्लोर मैनेजमेंट एवं बैठकों से जुड़े कार्यों में मुख्य सचेतक सुरेश की मदद करेंगे।

Web Title: Sonia will meet with party's Lok Sabha MPs in Parliament session every week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे