कोरोना के हालात को लेकर सोनिया ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: May 7, 2021 12:36 IST2021-05-07T12:36:47+5:302021-05-07T12:36:47+5:30

Sonia holds meeting with Congress MPs on Corona's situation | कोरोना के हालात को लेकर सोनिया ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की

कोरोना के हालात को लेकर सोनिया ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की

नयी दिल्ली, सात मई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को पार्टी सांसदों के साथ डिजिटल बैठक की।

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने इस बैठक की अध्यक्षता की और मुख्य रूप से इस बारे में चर्चा की कि मौजूदा हालात से कैसे निपटा जाना चाहिए।

संसद का बजट सत्र इस साल मार्च में खत्म होने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक थी।

हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी पार्टी सांसदों की बैठक हुई है, हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि यह बैठक सिर्फ कोरोना से जुड़े हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।

देश में एक दिन में कोविड-19 के 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए, जबकि 3,915 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 2,34,083 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonia holds meeting with Congress MPs on Corona's situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे