सोनिया गांधी महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार बनाए जाने का करेगीं समर्थन

By शीलेष शर्मा | Published: November 5, 2019 05:54 AM2019-11-05T05:54:31+5:302019-11-05T05:54:31+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार बनाये जाने के पक्ष में अपनी राय से पवार को अवगत करा दिया गया है और अब पवार को इसके लिए रणनीति तैयार करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है.

Sonia Gandhi will support the formation of a non-BJP government in Maharashtra | सोनिया गांधी महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार बनाए जाने का करेगीं समर्थन

सोनिया गांधी महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार बनाए जाने का करेगीं समर्थन

Highlights पवार ने इस बात से भी इंकार किया कि शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से सरकार के गठन को लेकर उन्हें कोई प्रस्ताव मिला है.पवार मुंबई जाकर कांग्रेस, राकांपा के नेताओं से बातचीत करने के साथ-साथ शिव सेना से भी अनौपचारिक तौर पर बातचीत करेगे.

 महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर संभावनाओं की तलाश में जुटी राकांपा और कांग्रेस के बीच आज कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका, अंतिम फैसला लेने के लिए राकांपा नेता शरद पवार मुंबई विभिन्न नेताओं से चर्चा करेगें और उसके बाद वे पुन: दिल्ली आकर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे जिसमें सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस और राकांपा की संयुक्त रणनीति को अंजाम दिया जाएगा.

बैठक के बाद राकांपा नेता शरद पवार ने साफ किया कि राकांपा महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के पक्ष में नहीं है, चूंकि जनमत भाजपा-शिव सेना को मिला है अत: उनकी जिम्मेदारी है कि वे सरकार का गठन करें. उन्होंने इस बात से इंकार किया कि वे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद संभाल सकते है.

सोनिया से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए पवार ने साफ किया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को महाराष्ट्र के समूचे राजनीतिक घटनाक्रम से अवगत कराया है और दोनों नेताओं के बीच जो बातचीत हुई है उसके आधार पर वे मुंबई में नेताओं से बातचीत करेगें और पुन: सोनिया गांधी से चर्चा कर कोई नतीजा निकालेगें. पवार ने इस बात से भी इंकार किया कि शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से सरकार के गठन को लेकर उन्हें कोई प्रस्ताव मिला है.

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पवार भले ही सरकार के गठन को लेकर मौन हो लेकिन सूत्रों का दावा था कि सोनिया और पवार की मुलाकात में उन तमाम फार्मूलों पर विचार किया गया जिनके तहत महाराष्ट्र में भाजपा को सत्ता से बाहर रखकर सरकार का गठन संभव है.

सूत्र बताते है कि पवार मुंबई जाकर कांग्रेस, राकांपा के नेताओं से बातचीत करने के साथ-साथ शिव सेना से भी अनौपचारिक तौर पर बातचीत करेगे.  इस बातचीत के दौरान पवार वह प्रस्ताव शिव सेना के सामने रख सकते है जो पवार और सोनिया के बीच हुई चर्चा में उभरकर सामने आया.

इस प्रस्ताव  को लेकर हालांकि औपचारिक तौर पर कांग्रेस या राकांपा का कोई नेता बोलने को तैयार नहीं लेकिन संकेत मिले है कि राकांपा ढाई-ढाई साल राकांपा-शिव सेना सरकार का प्रस्ताव शिव सेना को दे सकती है.यदि यह प्रस्ताव शिव सेना को स्वीकार होता है तो कांग्रेस राकांपा को समर्थन देने के नाम पर अपना समर्थन सरकार को देगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार बनाये जाने के पक्ष में अपनी राय से पवार को अवगत करा दिया गया है और अब पवार को इसके लिए रणनीति तैयार करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. माना जा रहा है कि पवार का  कल महाराष्ट्र दौरा इसी रणनीति का हिस्सा होगा जो यह तय करेगा कि आने वाले दिनों में सरकार के गठन को लेकर राकांपा-कांग्रेस की क्या भूमिका होगी. 


 

Web Title: Sonia Gandhi will support the formation of a non-BJP government in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे