लाइव न्यूज़ :

शिवसेना को लेकर सोनिया गांधी पूर्वाग्रह छोड़ने को तैयार, महाराष्ट्र में सरकार गठन के फार्मूले पर आज होगी चर्चा

By शीलेष शर्मा | Updated: November 20, 2019 05:02 IST

महाराष्ट्र के राकांपा नेताओं के नेताओं के साथ आज जो बैठक होने वाली थी वह कल के लिए मुल्तवी कर दी गई क्योंकि आज कांग्रेस के तमाम नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मशति के कार्यक्रम में व्यस्त थे. पार्टी सूत्र बताते हैं कि अब यह बैठक कल बुधवाल को होगी. जिसमें महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर ताना बुना जाएगा. जिससे सरकार बनाने का रास्ता साफ हो सके. 

Open in App
ठळक मुद्देसोनिया गांधी ने अहमद पटेल, मल्किकार्जुन खड़गे सहित दूसरे नेताओं से लंबी बातचीत की.भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए इससे बेहतर अवसर कांग्रेस के हाथ दूसरा नहीं लग सकता.

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर अपने पूर्वाग्रहों से जूझ रही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आखिरकार अपना मौन तोड़ा. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस बात के साफ संकेत दे दिए कि वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ कल होने वाली बातचीत में बिना झिझक आगे बढ़े. ताकि जल्दि से जल्दि महाराष्ट्र में सरकार का गठन हो सके. 

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के राकांपा नेताओं के नेताओं के साथ आज जो बैठक होने वाली थी वह कल के लिए मुल्तवी कर दी गई क्योंकि आज कांग्रेस के तमाम नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मशति के कार्यक्रम में व्यस्त थे. पार्टी सूत्र बताते हैं कि अब यह बैठक कल बुधवाल को होगी. जिसमें महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर ताना बुना जाएगा. जिससे सरकार बनाने का रास्ता साफ हो सके. 

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने लोकमत को जानकारी दी कि राकापा और कांग्रेस नेताओं के बीच कल की बैठक में जो नतीजा निकलेगा उसके आधार पर दोनों दलों के नेता शिवसेना से अंतिम दौर की बातचीत करेंगे. जिसके बाद सरकार के गठन की औपचारिक घोषणा किए जाने की संभावना है.

मंगलवार सुबह सोनिया गांधी ने अहमद पटेल, मल्किकार्जुन खड़गे सहित दूसरे नेताओं से लंबी बातचीत की. इस बातचीत के दौरान इस बात के साफ संकेत मिले कि पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इस पक्ष में हैं कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए इससे बेहतर अवसर कांग्रेस के हाथ दूसरा नहीं लग सकता. इन नेताओं ने सोनिया गाँधी को यह भी स्मरण कराया कि अगर कांग्रेस सरकार बनाने में सहयोग नहीं करती है तो पार्टी के अधिकांश विधायक बगावत कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में पार्टी को भारी राजनीतिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

शिवसेना को लेकर कट्टर हिंदुवाद की छवि और विचारधारा का जो परहेज कांग्रेस अध्यक्ष कर रही थीं उसपर भी इऩ नेताओं ने दलील दी कि इस समय कांग्रेस के यह चुनना होगा कि असली राजनीतिक दुश्मन कौन है और उसी आधार पर फैसला लेने की जरूरत है. शिवसेना हिंदुवाद से अधिक मराठी मानुष के मुद्दे को महत्व देती रही है इसलिए विचारधारा का प्रश्न कोई बहुत बड़ा रोड़ा आनेवाले समय में कांग्रेस के सामने आनेवाला नहीं है. अन्य मुद्दों को लेकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम में विस्तार से व्यवस्था की जा रही है ताकि भविष्य में इन मुद्दों को लेकर कोई विरोधाभास पैदा न हो सके. 

ए. के. एंटोनी, के. सी. वेणुगोपाल जैसे विरोध करने वाले नेताओं के बारे में पार्टी के तमाम नेताओं का मानना था कि वे आज भी 1990 की राजनीतिक सोच के फेर में पड़े हुए हैं. जो पूरी तरह आज के संदर्भों में गैरप्रासंगिक हो चुकी है. 

कांग्रेस कल की बैठक में हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर लेना चाहती है, मसलन अधिकारियों की न्युक्तियां किस आधार पर होंगी, सरकार में किस किस दल को किन किन मंत्रालयों का प्रभार दिया जाएगा, अल्पसंख्यकों को लेकर सरकार का रवैया क्या होगा, किसानों को दी जाने वाली सहायता की रूपरेखा कैसे तैयार होगी जैसे वे तमाम मुद्दे शामिल हैं जो कांग्रेस राकापा के संयुक्त चुनावी घोषणापत्र में दिए गए हैं.

इसी बीच आज संसद में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने साफ किया कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. जो लोग शरद पवार के वक्तव्य को लेकर अटकलें लगा रहे हैं उन्हें पवार को समझने के लिए सौ बार जन्म लेना होगा. गठबंधन को लेकर किसी को चिंता करने की आवश्यक्ता नहीं है. जल्द ही शिवसेना गठबंधन के साथ महाराष्ट्र की सत्ता संभालेगी, जो एक स्थिर सरकार होगी. संजय राउत ने इस मौके पर भी भाजपा के खिलाफ हमला करने में कोई मौका नहीं गंवाया. उनका आरोप था कि शिवसेना ने हमेशा भाजपा का साथ दिया लेकिन भाजपा ने शिवसेना के साथ जो कुछ किया वह वादाखिलाफी थी. 

टॅग्स :महाराष्ट्रकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीसोनिया गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर