लाइव न्यूज़ :

सोनिया गांधी को कोरोना संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में कराया गया भर्ती, रणदीप सुरजेवाला ने दी जानकारी

By विनीत कुमार | Updated: June 12, 2022 14:48 IST

सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे हाल में कोरोना संक्रमित हुई थीं और इसके बाद से ही घर में थीं। रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि सोनिया गांधी की हालत स्थिर है।

Open in App

नई दिल्ली: कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की ओर से दी गई है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड संबंधी समस्याओं के चलते गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति स्थिर है और अस्पताल में उन्हें निगरानी में रखा जाएगा।

इसी महीने की शुरुआत में सोनिया गांधी को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी। इसके ठीक बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और फिर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई।

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को एक नया समन जारी कर नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से संबंधित धनशोधन मामले में 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा। सोनिया को पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्होंने पेशी के लिये ईडी से नई तारीख मांगी थी। 

वहीं, सोनिया के बेटे एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस मामले में 13 जून को पूछताछ किए जाने की संभावना है। राहुल को पहले दो जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने विदेश यात्रा पर होने के चलते नई तारीख मांगी थी। ईडी ने उन्हें 13 जून को तलब किया है।

यह पूरा मामला पार्टी समर्थित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच से जुड़ा है। ‘नेशनल हेराल्ड’ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और उसका स्वामित्व यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। ईडी ने बताया था कि एजेंसी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल के बयान दर्ज करना चाहती है। 

अधिकारियों ने कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है ताकि यंग इंडियन और एजेएल के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेनदेन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके। यंग इंडियन के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया तथा राहुल सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं।  

टॅग्स :सोनिया गाँधीकोरोना वायरसRandeep Singh Surjewala
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

भारत'सोनिया गांधी ने सत्ता का त्याग किया...': कर्नाटक में सिद्धारमैया के साथ सत्ता संघर्ष के बीच बोले डीके शिवकुमार

भारतकांग्रेस संकटः 2.5 साल फार्मूला?, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद कर्नाटक में मुसीबत, वोक्कालिगा संत ने शिवकुमार का किया समर्थन

भारतमहागठबंधन नहीं ‘ठगबंधन’ कहिए?, लालू प्रसाद बेटे तेजस्वी को सीएम और सोनिया गांधी पुत्र राहुल गांधी को पीएम?, अमित शाह बोले-दोनों पद रिक्त नहीं

भारतहरियाणा को कैसे संभालेंगे राहुल गांधी?, राव नरेंद्र सिंह को लेकर विरोध, अजय यादव के बाद संपत सिंह बोले-‘सरकार चोरी’ का जिम्मेदार ही पार्टी का झंडा बुलंद करेगा?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई