सोनम कपूर ने फिल्म 'ब्लाइंड' की शूटिंग पूरी की

By भाषा | Updated: February 13, 2021 16:08 IST2021-02-13T16:08:42+5:302021-02-13T16:08:42+5:30

Sonam Kapoor finishes shooting for film Blind | सोनम कपूर ने फिल्म 'ब्लाइंड' की शूटिंग पूरी की

सोनम कपूर ने फिल्म 'ब्लाइंड' की शूटिंग पूरी की

मुंबई, 13 फरवरी अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ''ब्लाइंड'' की शूटिंग पूरी कर ली है।

शोम मखीजा द्वारा निर्देशित यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म सीरियल किलर की तलाश में जुटी एक पुलिस अधिकारी की कहानी है।

कपूर (35) ने पिछले साल स्कॉटलैंड के ग्लासगो में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। शूटिंग शुरू और पूरी होने में कुल 39 दिन का समय लगा।

कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ''ब्लाइंड फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में आपसे मिलूंगी। ''

फिल्म में विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलेट दुबे जैसे मंझे हुए कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे।

फिल्म के निर्माता सुजॉय घोष, अविषेक घोष, मनीषा डब्ल्यू, प्रिंस नाहर, सचिन नागर और ह्यूनवू किम हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में पर्दे पर आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonam Kapoor finishes shooting for film Blind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे