ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने की बिरयानी विक्रेता की पिटाई, CM योगी ने कहा-"कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी"

By भाषा | Published: December 16, 2019 09:55 AM2019-12-16T09:55:46+5:302019-12-16T09:55:46+5:30

कथित तौर पर पीटे जाने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई थी।

some people attack on biryani seller in greater noida cm yogi says law will punish him | ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने की बिरयानी विक्रेता की पिटाई, CM योगी ने कहा-"कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी"

ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने की बिरयानी विक्रेता की पिटाई, CM योगी ने कहा-"कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी"

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेदभावपूर्ण व्यवहार की निंदा की और चेतावनी दी कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा में तीन दबंगों द्वारा एक बिरयानी विक्रेता को कथित तौर पर पीटे जाने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह घटना शुक्रवार को थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के पास खेड़ा अंडरपास के नजदीक हुई।

इसबीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेदभावपूर्ण व्यवहार की निंदा की और चेतावनी दी कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दर्ज मामले के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे के खेड़ा अंडरपास के नजदीक वेज बिरयानी की रेहड़ी लगाने वाले लोकेश के साथ उसी के गांव के दबंग सोनू, आनंद और बीरम उर्फ बीजू ने शुक्रवार को बिरयानी खाने को लेकर मारपीट की तथा यमुना एक्सप्रेसवे के पास उसे बिरयानी का ठेला लगाने से मना किया।

दबंगों ने दलित युवक के साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। वहीं, गौतम बुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि सभी तीनों आरोपियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले, घटना को लेकर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने ट्वीट कर अपने संगठन के स्थानीय सदस्यों से बिरयानी विक्रेता से मिलने और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

इस पर जिला पुलिस ने चंद्रशेखर को सख्त चेतावनी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने जवाबी ट्वीट किया, ‘‘इस मामले में गिरफ्तारी जल्द होगी। माहौल खराब न करें। वीडियो में विक्रेता की पिटाई करते दिख रहे लोगों को गिरफ्तार करना पुलिस का काम है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश में आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना भी पुलिस का दायित्व है।’’ 

Web Title: some people attack on biryani seller in greater noida cm yogi says law will punish him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे