कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री खट्टर को खुश करने के लिए मेरे विभागीय कामों में अड़चन डालते हैं: विज

By भाषा | Updated: July 28, 2021 16:06 IST2021-07-28T16:06:00+5:302021-07-28T16:06:00+5:30

Some officials obstruct my departmental work to please Chief Minister Khattar: Vij | कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री खट्टर को खुश करने के लिए मेरे विभागीय कामों में अड़चन डालते हैं: विज

कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री खट्टर को खुश करने के लिए मेरे विभागीय कामों में अड़चन डालते हैं: विज

चंडीगढ़, 28 जुलाई हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों को लगता है कि उनके और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के बीच मतभेद हैं और इसलिए वे उन्हें ‘खुश’ करने के लिए उनके विभागीय कामों में बाधा डाल रहे हैं, क्योंकि वे सोचते हैं कि दोनों के बीच मतभेद है।

विज ने कहा कि वह और खट्टर “अच्छे दोस्त” हैं और ऐसे अधिकारियों को “गंदा खेल” खेलने के लिए भारी कीमत चुकानी होगी। विज के पास ही स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा भी है।

विज की यह टिप्पणी उनके और मुख्यमंत्री के बीच हाल ही में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के कार्यकाल को लेकर हुए विवाद के बाद आई है।

खट्टर यादव को राज्य के पुलिस प्रमुख के रूप में बनाए रखने के इच्छुक थे, जबकि विज इस साल की शुरुआत में उनका दो साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह किसी और अधिकारी को डीजीपी बनाने के पक्ष में थे।

हालांकि, यादव को केंद्र ने एक साल का विस्तार दे दिया था, लेकिन उन्होंने पिछले महीने करियर से जुड़ी चिंताओं और पारिवारिक जरुरतों का हवाला देते हुए समयपूर्व खुफिया ब्यूरो में जाने की मांग की थी।

एक बयान में विज ने कहा कि कुछ अधिकारी खट्टर को खुश करने के लिए उनके विभागीय कार्यों में बाधा डाल रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह और मुख्यमंत्री एक दूसरे के खिलाफ हैं।

विज ने कहा, “ उन्हें भारी गलतफहमी हुई है। मैं और माननीय मुख्यमंत्री अच्छे दोस्त हैं।” विज के पास ही शहरी स्थानीय निकाय, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भी है।

उन्होंने कहा कि जो अधिकारी यह ‘गंदा खेल’ खेल रहे हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। सूत्रों ने बताया कि विज ने बयान में किसी भी अधिकारी का नाम नहीं लिया है लेकिन वे कुछ वरिष्ठ नौकरशाहों से नाखुश लगते हैं।

पिछले साल जनवरी में, विज और खट्टर के बीच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) पर नियंत्रण के लेकर विवाद हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some officials obstruct my departmental work to please Chief Minister Khattar: Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे