सोमैया ने वाजे को 2020 में दोबारा बहाल किये जाने की जांच की मांग की

By भाषा | Updated: March 15, 2021 17:37 IST2021-03-15T17:37:31+5:302021-03-15T17:37:31+5:30

Somaiya demands investigation to reinstate Waje in 2020 | सोमैया ने वाजे को 2020 में दोबारा बहाल किये जाने की जांच की मांग की

सोमैया ने वाजे को 2020 में दोबारा बहाल किये जाने की जांच की मांग की

मुंबई, 15 मार्च भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पिछले साल सचिन वाजे को मुंबई पुलिस में दोबारा बहाल किये जाने की जांच कराए जाने की सोमवार को मांग की।

मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटक से भरी एक स्कॉर्पियो बरामद किये जाने की घटना की जांच के सिलसिले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद वाजे को सोमवार को निलंबित कर दिया।

वाजे ने 63 कथित अपराधियों का एनकाउंटर किया था। वह ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अंबानी के घर के पास से बरामद हिरन की स्कॉर्पियो वाजे के पास ही थी। हिरन पांच मार्च को ठाणे जिले में मृत पाए गए थे।

वह राज्य काडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें 2002 के घाटकोपर विस्फोट मामले के संदिग्ध ख्वाजा यूनुस की हिरासत में मौत के मामले में उनकी भूमिका के लिए 2004 में निलंबित कर दिया गया था। वाजे को पिछले वर्ष सेवा में बहाल कर दिया गया था।

सोमैया ने ट्वीट किया, ‘‘वाजे को एकबार फिर निलंबित कर दिया गया है। लेकिन क्यों, कैसे, किस आधार पर और किसने छह जून, 2020 को उनकी दोबारा नियुक्ति की। इसकी जांच होनी चाहिये। इसके लिये जिम्मेदार व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिये।’’

वाजे ने उस टीम का नेतृत्व किया था, जिसने पत्रकार अर्णब गोस्वामी को आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में पिछले वर्ष नवम्बर में गिरफ्तार किया था। वाजे अपनी निलंबन अवधि में शिवसेना में शामिल हो गए थे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल में कहा था कि वाजे 2008 तक शिवसेना के सदस्य रहे थे।

इस बीच,भाजपा विधायक नितेश राणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टेबाजों से वसूली मामले में युवा सेना (शिवसेना की युवा इकाई) नेता वरुण सरदेसाई के वाजे के साथ संबंध होने का सोमवार को आरोप लगाया।

राणे ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनआईए से वाजे और सरदेसाई के कॉल डिटेल रिकॉर्ड मांगने को कहा।

राणे महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में कुडाल सीट से विधायक हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘वरुण सरदेसाई इतने ताकतवर हो गए हैं कि आप उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यालय में और अधिकारियों को कॉल करते हुए देखेंगे।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘शिवसेना और मुख्यमंत्री वाजे को क्यों बचा रहे हैं। क्या सरदेसाई और वाजे के संबंधों की वजह से ऐसा हो रहा है। सरदेसाई शिवसेना में किससे जुड़े हुए हैं।’’

गौरतलब है कि युवा सेना के सचिव सरदेसाई राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई हैं।

राणे ने आरोप लगाया कि हाल में आईपीएल के दौरान वाजे ने कुछ सट्टेबाजों को कॉल किया और 1.5 करोड़ रुपये की मांग की। ऐसा नहीं करने पर वाजे ने उन्हें गिरफ्तारी या छापेमारी की धमकी दी।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘तुरंत वाजे के पास सरदेसाई का कॉल आया। उन्होंने वाजे से पूछा कि क्या उन्होंने सट्टेबाजों से धन मांगा है और जब वाजे ने इस बात को स्वीकार किया तो सरदेसाई ने उनसे कहा कि उन्हें कितना हिस्सा मिलेगा।’’

इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया के लिये भेजे गए संदेश का सरदेसाई की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Somaiya demands investigation to reinstate Waje in 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे