एलएसी पर आक्रामक कार्रवाई से निपटने के लिए सैनिक हैं पूरी तरह तैयार : लेफ्टिनेंट जनरल जोशी

By भाषा | Updated: January 28, 2021 22:15 IST2021-01-28T22:15:55+5:302021-01-28T22:15:55+5:30

Soldiers fully prepared to deal with aggressive action on LAC: Lt Gen Joshi | एलएसी पर आक्रामक कार्रवाई से निपटने के लिए सैनिक हैं पूरी तरह तैयार : लेफ्टिनेंट जनरल जोशी

एलएसी पर आक्रामक कार्रवाई से निपटने के लिए सैनिक हैं पूरी तरह तैयार : लेफ्टिनेंट जनरल जोशी

(अनिल भट्ट)

उधमपुर, 28 जनवरी सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीमा पर यथास्थिति बदलने के चीनी सेना के किसी भी दुस्साहस को माकूल जवाब दिया गया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तैनात सैनिक किसी भी आक्रामक कार्रवाई का प्रभावी तरीके से जवाब देने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हालात स्थिर हैं और शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन की सेना के साथ बातचीत चल रही है।

लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए आवश्यक उपाय किए गए हैं।’’ वह एलएसी पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति और किसी भी दुस्साहस से निपटने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

कुछ महीने पहले भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से में मुखपरी, रेचिन ला और मगर हिल वाले क्षेत्रों में पर्वतीय चोटियों पर कब्जा जमा लिया था।

लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने कहा, ‘‘यथास्थिति बदलने के पीएलए के किसी भी प्रयास का प्रभावी जवाब दिया जा रहा है। किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई से निपटने के लिए क्षेत्र में तैनात सैनिक पूरी तरह तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि सैनिकों का मनोबल काफी ऊंचा है और प्रतिकूल मौसम के बावजूद हिफाजत के साथ वे ऊंचाई वाले क्षेत्र में तैनात हैं।

रणनीति और परिचालन स्तर के बारे में सैन्य कमांडर ने कहा, ‘‘हम अपनी क्षमताओं, रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं और आधारभूत संरचना को लगातार उन्नत कर रहे हैं। इसके अलाव हालात के समाधान के लिए विभिन्न स्तरों पर वार्ता भी चल रही है। यह एक जटिल प्रक्रिया है जिसके लिए संयम रखने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soldiers fully prepared to deal with aggressive action on LAC: Lt Gen Joshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे