बुलंदशहर में सिपाही ने पंखे लटककर खुदकुशी की

By भाषा | Updated: January 5, 2021 22:35 IST2021-01-05T22:35:00+5:302021-01-05T22:35:00+5:30

Soldier commits suicide by hanging fans in Bulandshahr | बुलंदशहर में सिपाही ने पंखे लटककर खुदकुशी की

बुलंदशहर में सिपाही ने पंखे लटककर खुदकुशी की

बुलंदशहर (उप्र), पांच जनवरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार को एक पुलिस कांस्टेबल ने होटल में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने दावा किया कि एक महिला उसे ''मानसिक रूप से प्रताड़ित'' कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने कहा कि सुनील कुमार खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर तैनात थे । उन्होंने कहा कि होटल कोतवाली देहात थानांतर्गत आता है।

एसएसपी ने कहा कि कुमार ने पांच पन्नों के अपने सुसाइड नोट में ''अवैध संबंध'' को लेकर एक महिला द्वारा ''मानसिक रूप से प्रताड़ित'' किये जाने का बात कही है। कुमार की शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे भी हैं।

हालांकि एसएसपी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कांस्टेबल का उस महिला से संबंध था या फिर किसी और के साथ।

एसएसपी ने कहा कि कांस्टेबल के परिवार में पांच वर्षीय बेटी और एक साल का बेटा है और परिवार उनके साथ पुलिस लेन में रह रहा था। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल अच्छे से परिवार के साथ रह रहा था।

एसएसपी ने कहा कि सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soldier commits suicide by hanging fans in Bulandshahr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे