सामाजिक कार्यकर्ता ने आंदोलनरत किसानों एवं केन्द्र सरकार के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव पेश किया

By भाषा | Updated: December 16, 2020 23:54 IST2020-12-16T23:54:52+5:302020-12-16T23:54:52+5:30

Social worker proposes to mediate between agitating farmers and central government | सामाजिक कार्यकर्ता ने आंदोलनरत किसानों एवं केन्द्र सरकार के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव पेश किया

सामाजिक कार्यकर्ता ने आंदोलनरत किसानों एवं केन्द्र सरकार के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव पेश किया

ग्वालियर (मप्र), 16 दिसंबर प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता पी वी राजगोपाल ने केन्द्र सरकार और नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव बुधवार को पेश किया और कहा कि वह किसानों के समर्थन में मुरैना से दिल्ली के लिए बृहस्पतिवार को पदयात्रा शुरू करेंगे।

नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हजारों किसान पिछले 21 दिनों से दिल्ली के कई बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजगोपाल एकता परिषद के प्रमुख हैं।

राजगोपाल ने ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘हालांकि, किसी ने मुझे मध्यस्थता के लिए कहा नहीं है, लेकिन पिछले 20 दिन से किसान ठंड में बैठे हैं और इस मामले में संवाद शुरू करने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा कि वह कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना से एक हजार किसानों को लेकर 17 दिसंबर को पैदल दिल्ली की ओर रवाना होंगे।

राजगोपाल ने कहा कि पिछले 20 दिन में कोई समाधान नहीं निकला है। देश के किसानों की बात सरकार को सुननी चाहिए और इसमें वह मदद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि सरकार और किसान दोनों ही उनकी बात नहीं सुनें, लेकिन किसानों की समस्याएं हैं और उनके साथ बात जरुर होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social worker proposes to mediate between agitating farmers and central government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे