कश्मीर के कई हिस्सों में फिर हुई बर्फबारी

By भाषा | Updated: March 12, 2021 15:21 IST2021-03-12T15:21:51+5:302021-03-12T15:21:51+5:30

Snowfall again in many parts of Kashmir | कश्मीर के कई हिस्सों में फिर हुई बर्फबारी

कश्मीर के कई हिस्सों में फिर हुई बर्फबारी

श्रीनगर, 12 मार्च कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से बर्फबारी हुई है, जबकि घाटी के शेष हिस्सों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मध्यम से भारी बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग, केरन और माछिल सहित कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में बृहस्पतिवार की रात से हिमपात शुरू हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि कारनाह और केरन इलाकों में ढाई फुट बर्फ पड़ी जबकि माछिल में दो फुट बर्फबारी हुई है।

गुलमर्ग और बारामूला शहरों में भी हिमपात हुआ है।

घाटी के शेष हिस्से में मंगलवार की शाम से ही बारिश हो रही है।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने के कारण फिर से शीतलहर शुरू हो गई है और तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है।

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में अधिकतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है।

अधिकारी ने बताया कि अन्य मौसम स्टेशनों पर भी अधिकतम तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snowfall again in many parts of Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे