तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफतार

By भाषा | Updated: January 24, 2021 18:08 IST2021-01-24T18:08:36+5:302021-01-24T18:08:36+5:30

Smuggler arrests with leopard skins | तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफतार

तेंदुए की खाल के साथ तस्कर गिरफतार

नयी टिहरी, 24 जनवरी उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार को पुलिस के विशेष कार्यबल ने तेंदुए की खाल के साथ कथित तौर पर एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मुनि की रेती क्षेत्र में गरुड़चट्टी पुल के पास चेकिंग के दौरान 55 वर्षीय आरोपी वन्यजीव तस्कर प्रकाश को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि उसके पास से तेंदुए की एक खाल भी बरामद हुई, जिसकी पुष्टि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने की ।

उन्होंने बताया कि पौड़ी जिले के लक्षमणझूला थाना क्षेत्र के भूखंडी गांव के रहने वाले आरोपी प्रकाश के खिलाफ थाना मुनि की रेती पर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smuggler arrests with leopard skins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे