हरियाणा से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही शराब पकड़ी गई

By भाषा | Published: January 23, 2021 04:00 PM2021-01-23T16:00:41+5:302021-01-23T16:00:41+5:30

Smuggled from Haryana, being sent to Bihar caught | हरियाणा से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही शराब पकड़ी गई

हरियाणा से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही शराब पकड़ी गई

प्रतापगढ़ (उप्र), 23 जनवरी ज़िला आबकारी विभाग की टीम ने लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर एक ढाबे पर खड़े ट्रक से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद करने का दावा किया है। विभाग के अनुसार यह शराब हरियाणा से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही थी।

जिला आबकारी अधिकारी राजेश सिंह ने शनिवार को बताया कि सघन जांच के दौरान शुक्रवार रात वाराणसी लखनऊ हाइवे पर हंडौर गाँव स्थित एक ढाबे पर खड़े एक ट्रक में कोयले के बोरे की आड़ में छिपा कर रखी गयी 296 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। रात में घने कोहरे के कारण चालक फरार हो गया।

सिंह के मुताबिक़ उक्त शराब हरियाणा से तस्करी कर बिहार भेजी जा रही थी। बरामद शराब की अनुमानित क़ीमत उन्नीस लाख रुपये है।

मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smuggled from Haryana, being sent to Bihar caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे