दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के नूर नगर इलाके में झुग्गियों में आग लगी, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: April 14, 2021 17:15 IST2021-04-14T17:15:28+5:302021-04-14T17:15:28+5:30

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के नूर नगर इलाके में झुग्गियों में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के नूर नगर इलाके में बुधवार दोपहर कुछ झुग्गियों में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
डीएफएस के अधिकारियों के अनुसार अपराह्न 3 बजकर 13 मिनट पर नूर नगर में आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद आग बुझाने वाली नौ गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।