छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 22, 2020 11:01 IST2020-12-22T11:01:37+5:302020-12-22T11:01:37+5:30

Six-year-old girl raped, accused arrested | छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

छह वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर (उप्र), 22 दिसंबर फतेहपुर जिले के एक गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति को छह वर्षीय बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने मंगलवार को कहा, "ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय बच्ची को उसका पड़ोसी रामू तिवारी (50) सोमवार को बहला-फुसलाकर अपने मकान की छत पर ले गया और वहां उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।" उन्होंने सोमवार देर रात दर्ज की गई प्राथमिकी के हवाले से कहा, "बच्ची के परिजन एवं ग्रामीण पीड़िता के रोने की आवाज सुनकर आरोपी के घर पहुंचे और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह छत से कूदकर भाग गया। बाद में देर रात उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।"

तिवारी ने कहा, "पीड़िता को गंभीर हालत में जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six-year-old girl raped, accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे