गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 14, 2021 11:46 IST2021-06-14T11:46:37+5:302021-06-14T11:46:37+5:30

Six people died in different road accidents in Gautam Budh Nagar | गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

नोएडा, 14 जून जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया थाना फेस-2 क्षेत्र के नगला तिराहे के पास रविवार को हुए एक सड़क हादसे में मोहन सिंह पुत्र गोपाल मूलनिवासी जनपद अल्मोड़ा (उत्तराखंड) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। थाना फेस-2 पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के एच्क्षर गांव के पास बाइक सवार भगवान सिंह को एक अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी, इस घटना में भगवान सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना ईकटेक- प्रथम क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में देवेंद्र सिंह (35 वर्ष) पुत्र हरी सिंह की मौत हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस- वे पर रविवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के सोनू पुत्र प्रताप सिंह, प्रताप सिंह, सतपाल सिंह, संतोष कुमार, उषा देवी आदि कार में सवार होकर जनपद औरैया के बिधूना से यमुना एक्सप्रेस- वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस -वे पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी कार जा टकराई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने संतोष, उषा देवी तथा सतपाल को मृत घोषित कर दिया। पिता-पुत्र सोनू तथा प्रताप की हालत नाजुक बनी हुई है। ये सभी लोग दिल्ली के मोहन गार्डन उत्तम नगर के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six people died in different road accidents in Gautam Budh Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे