नयी दिल्ली, 20 मार्च भारतीय तट रक्षक (आईसीजे) ने शनिवार को एमएसवी-सफीना-अल-मिराजल के चालक दल के छह सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया। यह नौका केरल में कासरगोड तट से पश्चिम में डूब गई थी।
आईसीजे ने ट्विटर पर बताया कि नौका में कथित तौर पर पानी भरने की वजह से वह डूब गई।
आईसीजे ने कहा, ‘‘ आईसीजे डोर्नियर विमान और फास्ट इंटर्सेप्टर बोट सी-448 के समुद्र-वायु समन्वित अभियान को तत्काल शुरू किया गया और एमएसवी सफीना-अल-मिराजल के चालक दल के छह सदस्यों की जान बचा ली गई।’’
आईसीजे ने बताया कि सभी छह सदस्य स्वस्थ बताए गए हैं और उन्हें सुरक्षित तौर पर न्यू मंगलुरु बंदरगाह लाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।