नौसेना के छह अधिकारी पदोन्नत करके ‘पर्यवेक्षक’ बनाए गए

By भाषा | Published: January 15, 2021 08:01 PM2021-01-15T20:01:54+5:302021-01-15T20:01:54+5:30

Six Navy officers were promoted to 'Observers' | नौसेना के छह अधिकारी पदोन्नत करके ‘पर्यवेक्षक’ बनाए गए

नौसेना के छह अधिकारी पदोन्नत करके ‘पर्यवेक्षक’ बनाए गए

कोच्चि,15 जनवरी नौसेना के छह अधिकारियों को शुक्रवार को आईएनएस गरुड़ में पदोन्नत करके ‘पर्यवेक्षक’ बनाया गया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

ये अधिकारी 23वें ‘शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑब्जर्वर कोर्स’ से संबंधित हैं।

रक्षा विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इन्हें पनडुब्बी रोधी युद्धक रणनीति,इलेक्ट्रॉनिक जंग, वायु नौवहन ,उड़ान प्रक्रियाओं और चालक दल संसाधन प्रबंधन तथा अन्य क्षेत्रों में 55 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें कहा गया,‘‘ ये अधिकारी भारतीय नौसेना के समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान में ‘ऑब्जर्वर्स’ के तौर पर सेवाएं देंगे और किसी भी अभियान में मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाएंगे।’’

कोच्चि में ‘नेवल शिप रिपेयर यार्ड’ के एडमिरल सुप्रिटेंडेंट रियर एडमिरल दीपक बंसल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे ।

इस अवसर पर सब-लेफ्टिनेंट प्रतीक खंडेलवाल को ‘बेस्ट इन ओवरऑल ऑर्डर्स ऑफ मेरिट’ के लिए ‘बुक प्राइज’ और सब-लेफ्टिनेंट प्राची मिश्रा को ‘ बेस्ट इन फ्लाइंग’ के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six Navy officers were promoted to 'Observers'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे