लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, सात अन्य घायल

By भाषा | Updated: July 17, 2021 19:55 IST

Open in App

धौलपुर/जयपुर, 17 जुलाई राजस्थान के धौलपुर और प्रतापगढ जिलों में शनिवार को दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव के पास शनिवार को बोलेरो जीप और कार की भिडंत में चार लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले था तथा कैलादेवी दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। हादसे में घायल दो व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सडक हादसे में चार लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

गहलोत ने कहा, ‘‘धौलपुर के सरमथुरा क्षेत्र में करौली रोड पर बरौली के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत होना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’’

सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रामनगर निवासी पांच दोस्त राजस्थान के प्रसिद्व लोकतीर्थ कैलादेवी माता के दर्शन को गए थे। रास्ते में करौली-धौलपुर स्टेट राजमार्ग पर सरमथुरा थाना इलाके में बरौली गांव के पास में करीब साढे दस बजे सामने से आ रही एक जीप ने कार को सामने से टक्कर मार दी जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुस्ती उर्फ देवेन्द्र(30), प्रमोद (35) अरविन्द (30) एवं कार चालक रीतेष (30) के रूप में की गई है। हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति प्रवीण और जीप सवार ब्रजेश शर्मा को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य सड़क हादसे में प्रतापगढ जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बस और कार की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से मध्य प्रदेश के श्यामगढ जा रही कार को बांसवाडा की ओर जा रही एक बस ने टक्कर मार दी जिससे कार में सवार सीता बाई (70) और महेन्द्र (26) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 1st T20I: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक की हार का सिलसिला खत्म करना है लक्ष्य

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे