टाइम्स विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 500 संस्थानों में भारत के छह संस्थान, 100 में कोई नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2019 20:56 IST2019-09-12T20:56:23+5:302019-09-12T20:56:23+5:30
आईआईटी रोपड़ का नाम पहली बार आया है। आईआईएससी बेंगलूर, आईआईटी रोपड़, आईआईटी इंदौर, आईआईटी बंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खडगपुर का नाम टाइम्स की उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 500 संस्थानों की सूची में आया है।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग को शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग की दृष्टि से काफी प्रतिष्ठित माना जाता है।
टाइम्स की उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में पांच आईआईटी और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, बेंगलूर ने शीर्ष 500 शैक्षणिक संस्थानों की सूची में स्थान बनाया है।
हालांकि इस सूची के 100 शीर्ष संस्थानों में किसी भारतीय संस्थान का नाम नहीं आया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को जारी टाइम्स की उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों की समग्र विश्व रैंकिंग में भारत के 56 संस्थानों का नाम आया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘ इस वर्ष शीर्ष 500 संस्थानों में भारत के छह विश्वविद्यालयों का नाम आया है। इसमें आईआईटी रोपड़ का नाम पहली बार आया है । ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आईआईएससी बेंगलूर, आईआईटी रोपड़, आईआईटी इंदौर, आईआईटी बंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खडगपुर का नाम टाइम्स की उच्च शिक्षा विश्वविद्यालयों की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 500 संस्थानों की सूची में आया है। ’’
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग को शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग की दृष्टि से काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। इसके तहत दुनिया के 92 देशों के 1396 संस्थानों की रैंकिग की जाती है। इस रैंकिंग में आईआईटी गांधीनगर का नाम शीर्ष 600 संस्थानों की सूची में आया है।