पुडुचेरी में विस्फोट में छह लोग घायल

By भाषा | Updated: November 27, 2021 23:43 IST2021-11-27T23:43:26+5:302021-11-27T23:43:26+5:30

Six injured in explosion in Puducherry | पुडुचेरी में विस्फोट में छह लोग घायल

पुडुचेरी में विस्फोट में छह लोग घायल

पुडुचेरी, 27 नवंबर पुडुचेरी में मुथियालपेट के एक भवन में शनिवार को विस्फोट होने से छह लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच की जा रही है।

इस भवन में एक परिवार रहता था । इसी भवन में भाजपा का भी कार्यालय है।

पुलिस के मुताबिक इस धमाके में परिवार के मुखिया श्रीनिवासन, उनकी पत्नी, बेटी और प्रपौत्र घायल हो ये। मकान को भी बड़ा नुकसान पहुंचा।

सभी घायलों को पुलिस एवं अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने भवन से निकाला एवं अस्पताल पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six injured in explosion in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे