बैंक डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार,16 पिस्तौल एवं देशी कट्टे, 32 जिंदा कारतूस बरामद

By भाषा | Updated: December 26, 2021 19:25 IST2021-12-26T19:25:32+5:302021-12-26T19:25:32+5:30

Six crooks planning bank robbery arrested, 16 pistols and country-made pistols, 32 live cartridges recovered | बैंक डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार,16 पिस्तौल एवं देशी कट्टे, 32 जिंदा कारतूस बरामद

बैंक डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार,16 पिस्तौल एवं देशी कट्टे, 32 जिंदा कारतूस बरामद

जयपुर 26 दिसंबर राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने एक बैंक में डकैती डालने की साजिश रच रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 पिस्तौल एवं देशी कट्टे, 32 जिंदा कारतूस और अन्य हथियार बरामद किये हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध डॉ रविप्रकाश ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को सदर थानाक्षेत्र में शाहपुर रोड पर स्थित सामुदायिक परिसर में ये सभी बदमशा दलालपुर के एसबीआई बैंक में डकैती डालने की साजिश रच रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने पांच बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया और उनके कब्जे से दो पिस्तौल एवं एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, मिर्च पाउडर, लोहे की सब्बल, प्लास्टिक की रस्सी व दो मोटरसाइकिल जब्त की।

उन्होंने बताया कि मौके से एक बदमाश फरार हो गया था, जिसे बहरोड़ थाना पुलिस ने शनिवार को डीएसटी के सहयोग से चार देशी पिस्तौल, आठ देशी कट्टे, दो पिस्तौल की खाली मैगजीन एवं 22 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महेश गुर्जर (26), विक्रम गुर्जर (24), विक्रम उर्फ विक्की उर्फ विक्रम खटोटी (28) एवं महिपाल गुर्जर,मोहर सिंह गुर्जर (28), विकास स्वामी (19) अलवर के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि इनमे मोहर सिंह गुर्जर, विक्रम उर्फ विक्की गुर्जर एवं महिपाल गुर्जर 5-5 हजार रुपये ईनामी एवं रेंज स्तरीय वांछित अपराधियो में शुमार है। मोहर सिंह के विरुद्ध विभिन्न थानों में चार, विक्रम उर्फ विक्की के विरुद्ध नौ तथा महिपाल के विरुद्ध सात संगीन किस्म के आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि बदमाशों को अदालत में पेश कर 28 दिसंबर तक के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा उनसे अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त एवं अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six crooks planning bank robbery arrested, 16 pistols and country-made pistols, 32 live cartridges recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे