बिहार में बाल सुधार गृह से छह बच्चे फरार

By भाषा | Updated: July 13, 2021 21:29 IST2021-07-13T21:29:15+5:302021-07-13T21:29:15+5:30

Six children absconding from child improvement home in Bihar | बिहार में बाल सुधार गृह से छह बच्चे फरार

बिहार में बाल सुधार गृह से छह बच्चे फरार

औरंगाबाद, 13 जुलाई बिहार के औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित एक बाल सुधार गृह से छह बच्चे फरार हो गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने मंगलवार को बताया कि फरार बच्चों के परिवारों से भी संपर्क किया जा रहा है।

सूचना मिलने पर औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार, जिला बाल संरक्षण के सहायक निदेशक संतोष चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

बाल संरक्षण के सहायक निदेशक संतोष चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह ये बच्चे उक्त बाल सुधार गृह के शौचालय के ऊपर की खिड़की को तोड़कर बाहर निकले और चादर के सहारे चारदीवारी फांदकर फरार हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में गृह के सभी सुरक्षागार्ड से स्पष्टीकरण मांगा गया है। फरार बच्चों में गया एवं जहानाबाद जिला के दो-दो बच्चे तथा पटना एवं बक्सर जिले का एक-एक बच्चा शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि फरार सभी बच्चे 18 वर्ष से कम उम्र के हैं और उनकी संलिप्तता आपराधिक मामलों में रही है। ये सभी बच्चे आठ जुलाई को शेखपुरा जिला बाल गृह से यहां लाए गए थे। विदित हो कि शेखपुरा से 21 बच्चों को यहां लाकर रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six children absconding from child improvement home in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे