नूंह में हालात अब भी गंभीर और तनावपूर्ण, मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ाई गई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2023 09:08 AM2023-08-09T09:08:36+5:302023-08-09T09:12:12+5:30

नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारणिया ने मंगलवार को कहा कि हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Situation in Nuh still serious and tense ban on mobile internet service extended till August 11 | नूंह में हालात अब भी गंभीर और तनावपूर्ण, मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ाई गई

नूंह में हालात अब भी गंभीर और तनावपूर्ण, मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ाई गई

Highlightsनूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर रोक मंगलवार को 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई।इसमें बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज के एसएमएस को छूट दी गई है।जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1,900 पुलिसकर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बलों की 31 कंपनियां तैनात की गई हैं।

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर रोक मंगलवार को 11 अगस्त तक बढ़ा दी। इस कदम का उद्देश्य शांति और लोक व्यवस्था को भंग करने की किसी भी कोशिश को रोकना है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने कहा, “नूंह के उपायुक्त द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कि जिले में हालात अब भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं। विभिन्न सोशल मीडिया मंच के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए नूंह जिले के अधिकारक्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क एसएमएस को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। इसमें बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज के एसएमएस को छूट दी गई है।”

नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारणिया ने मंगलवार को कहा कि हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “नूंह जिले में अब तक 57 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 170 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1,900 पुलिसकर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बलों की 31 कंपनियां तैनात की गई हैं। लापता लोगों/महिलाओं से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट भ्रामक हैं।”

वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को नूंह का दौरा करेगा और जिले की स्थिति का जायजा लेगा। विपक्षी आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी कल "मेवात क्षेत्र के हिंसा प्रभावित लोगों" से मुलाकात करेगा। 

भाषा इनपुट

Web Title: Situation in Nuh still serious and tense ban on mobile internet service extended till August 11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे