अमरावती में हालात अब स्थिर हैं, हिंसा की ज्ञटना की जांच के आदेश दिये गये: महाराष्ट्र के गृहमंत्री

By भाषा | Updated: November 15, 2021 21:35 IST2021-11-15T21:35:09+5:302021-11-15T21:35:09+5:30

Situation in Amravati is stable now, orders have been ordered to probe into violence: Maharashtra Home Minister | अमरावती में हालात अब स्थिर हैं, हिंसा की ज्ञटना की जांच के आदेश दिये गये: महाराष्ट्र के गृहमंत्री

अमरावती में हालात अब स्थिर हैं, हिंसा की ज्ञटना की जांच के आदेश दिये गये: महाराष्ट्र के गृहमंत्री

नागपुर, 15 नवंबर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटिल ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह हुई हिंसा की घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगाये जाने के बाद अमरावती में हालात अब स्थिर है।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं कि राज्य के सभी जिलों में संपूर्ण स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।

दिन में उससे पहले पाटिल पूर्वी महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के एक अस्पताल में गये थे, जहां शनिवार को नक्सलियों साथ हुई मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है।

गृह मंत्री ने नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सी-60 के कमांडो, पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने गडचिरोली में एक विशेष अस्पताल खोलने के प्रस्ताव का भी जिक्र किया। इस अभियान में कुल 26 नक्सली मारे गये।

पाटिल ने नागपुर में कहा, ‘‘ अमरावती में हालात स्थिर और नियंत्रण में हैं। महाराष्ट्र के सभी जिलों एवं तालुकों में स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा कि (अमरावती समेत महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर) रैलियां निकाले जाने के बाद हुई हिंसा की जांच के आदेश दिये गये हैं।

शुक्रवार को महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा रैलियों निकाले जाने के दौरान पथराव की घटनाएं हुई थीं। इन संगठनों ने त्रिपुरा में हुई कथित सांप्रदायिक हिंसा की घटना के विरोध में रैलियां निकाली थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Situation in Amravati is stable now, orders have been ordered to probe into violence: Maharashtra Home Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे