लाइव न्यूज़ :

दिल्ली दंगों में सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, अपूर्वानंद के बतौर अभियुक्त नाम नहीं, पुलिस ने किया मीडिया रिपोर्ट का खंडन

By विनीत कुमार | Updated: September 13, 2020 10:46 IST

दिल्ली पुलिस ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें पूरक चार्जशीट में सीताराम येचुरी सहित योगेंद्र यादव और कुछ अन्य लोगों के बतौर सह-साजिशकर्ता नाम शामिल किए जाने की बात कही गई है।

Open in App
ठळक मुद्दे दिल्ली में इस साल हुए दंगों में योगेंद्र यादव, सीताराम येचुरी, अपूर्वानंद अभियुक्त नहीं: दिल्ली पुलिस पुलिस के अनुसार इनका नाम एक अभियुक्त के बयान में लिया गया है, वे अभियुक्त नहीं है

दिल्ली पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि इसी साल हुए दिल्ली दंगों के मामले में सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी सहित स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अपूर्वानंद और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर राहुल रॉय के नाम बतौर सह-साजिशकर्ता पूरक-चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। 

इस पूरे मामले को लेकर शनिवार शाम से राजनीति और बयानबाजी भी खूब तेज हो गई थी। येचुरी ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये गैरकानूनी कदम बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से की जा रही राजनीति को दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली पुलिस केंद्र और गृह मंत्रालय के अधीन है। यह अवैध और गैरकानूनी कार्रवाई भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की राजनीति का सीधा नतीजा है।’

न्यूज एजेंसी पीटीआई के एक ट्वीट का उल्लेख करते हुए दिल्ली पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जाफराबाद दंगों के केस में ये नाम अभियुक्त के बयान में लिए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की ओर से कही गई बातों को गंभीरता से दर्ज किया गया है लेकिन केवल किसी बयान के आधार पर किसी शख्स को आरोपी नहीं बनाया जाता है।

इससे पहले योगेंद्र यादव ने भी चार्जशीट में सह-साजिशकर्ता के तौर पर नामजद होने की रिपोर्ट का खंडन किया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत है। योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया, 'उम्मीद है कि पीटीआई इसे वापस ले लेगा। पूरक चार्जशीट में मुझे सह-षड्यंत्रकारी या अभियुक्त के रूप में उल्लेख नहीं किया गया है।'

दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में 23 से 26 फरवरी के बीच हुए दंगों में पुलिस के आरोप-पत्र के अनुसार 53 लोगों की मौत हुई थी और 581 लोग घायल हो गए थे। इनमें से 97 गोली लगने से घायल हुए थे।

वहीं, पीटीआई के अनुसार योगेंद्र यादव से इस बारे में जब संपर्क का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि मेरे बारे में की गयी टिप्पणी में मेरे भाषण का एक भी वाक्य नहीं है। मुझे हैरानी है कि दिल्ली पुलिस ने मेरे भाषणों की रिकॉर्डिंग देखने की जहमत भी नहीं उठाई जो सार्वजनिक हैं।’

बीबीसी के अनुसार पूरे मामले पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद ने कहा, 'दिल्ली पुलिस के संसाधनों का इस्तेमाल एक विचारात्मक उद्देश्य के लिए किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस से ये उम्मीद थी कि वो फरवरी की हिंसा के पीछे की साजिश की जांच करेगी और उसके सच का पता लगाएगी। लेकिन ऐसा न करके वह अपनी पूरी ताकत CAA के खिलाफ आंदोलन और इससे जुड़े लोगों को बदनाम करने में लगा रही है।'

टॅग्स :दिल्ली पुलिससीताराम येचुरीयोगेन्द्र यादवकैब प्रोटेस्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

क्राइम अलर्टदिल्ली में बेहद भयानक जुर्म, 'साइको किलर' ने मेंटली चैलेंज्ड महिला को सिर पर पत्थर मारकर किया घायल, फिर रेप के बाद दी दर्दनाक मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई