अखबार के कार्यालय पर हुए ग्रेनेड हमले की एसआईटी जांच होगी : मणिपुर के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: February 16, 2021 18:32 IST2021-02-16T18:32:45+5:302021-02-16T18:32:45+5:30

SIT will probe grenade attack on newspaper's office: Chief Minister of Manipur | अखबार के कार्यालय पर हुए ग्रेनेड हमले की एसआईटी जांच होगी : मणिपुर के मुख्यमंत्री

अखबार के कार्यालय पर हुए ग्रेनेड हमले की एसआईटी जांच होगी : मणिपुर के मुख्यमंत्री

इम्फाल, 16 फरवरी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि इम्फाल से प्रकाशित अखबार ‘पोकनाफम’ के कार्यालय पर हाल में हुए ग्रेनेड हमले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है।

सिंह ने विधानसभा में बताया कि चार सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व पश्चिमी इम्फाल जिले के पुलिस अधीक्षक करेंगे।

उन्होंने मीडिया पर हुए हमले को ‘कायराना हरकत’ करार देते हुए इसकी निंदा की। सिंहा ने आश्वस्त किया कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और सदन को सूचित किया मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने प्रेस से अपील की कि वे जनता के हित में अपनी सेवाओं को बहाल करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा मीडिया के कार्यालयों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

‘द पीपुल्स क्रॉनिकल की अनुषंगी ‘पोकनाफम’ के कार्यालय पर हुए हमले के बाद अखबारों के प्रकाशन एवं केबल नेटवर्क के जरिये चैनलों के प्रसारण को स्थगित कर दिया गया था।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दुपहिया वाहन पर आई अकेली महिला शनिवार शाम करीब साढ़े बजे कार्यालय में हथगोला फेंक रही है। हालांकि, हथगोला नहीं फटा और बम निरोधक दस्ते ने उसे निष्क्रिय कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SIT will probe grenade attack on newspaper's office: Chief Minister of Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे