सिसोदिया ने निशंक से संविदा शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के लिए वित्तीय सहायता का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: January 21, 2021 22:48 IST2021-01-21T22:48:37+5:302021-01-21T22:48:37+5:30

Sisodia requested Nishank for financial assistance to pay salaries to contractual teachers | सिसोदिया ने निशंक से संविदा शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के लिए वित्तीय सहायता का अनुरोध किया

सिसोदिया ने निशंक से संविदा शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के लिए वित्तीय सहायता का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 21 जनवरी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘‘समग्र शिक्षा अभियान’’ के तहत नियुक्त संविदा शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से 31 मार्च तक वित्तीय सहायता प्रदान करने का बृहस्पतिवार को अनुरोध किया।

सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच मौजूदा लागत साझेदारी के आधार पर यह वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है।

सिसोदिया ने कहा , ‘‘ मैं दिल्ली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत सेवारत 2,766 संविदा शिक्षकों की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं, जिनमें से 1,673 शिक्षक शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित स्कूलों में, जबकि 1,093 शिक्षक पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों द्वारा संचालित स्कूलों में अध्यापन कर रहे हैं।’’

सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों के लिए सिर्फ छह महीने के वेतन की मंजूरी दी गई थी। उनका छह महीने का सेवा काल 19 जनवरी 2021 को पूरा हो गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कम से कम 31 मार्च तक इस सिलसिले में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia requested Nishank for financial assistance to pay salaries to contractual teachers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे